मुंबई। अपने अतरंगी अवतार को लेकर सुर्खियों में रहने वाले ऐक्टर रणवीर सिंह ने एक बार फिर लोगों को चौका दिया है। हाल ही में उन्होंने अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को साझा किया, जिसको देखने के बाद लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। रणवीर ने फैशन ब्रांड गुच्ची फोटोशूट से तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह ट्रैक सूट पहने नजर आ रहे हैं। इस ब्लू कलर के ट्रैक सूट में रणवीर सिंह कमाल के लग रहे हैं। वहीं, कई लोग उनकी तुलना हॉलीवुड एक्टर जेरेड लेटो से भी कर रहे हैं। रणवीर सिंह की इन तस्वीरों ने जहां कई एक्टर्स और पॉपुलर फैशन डिजाइनर्स का ध्यान खींचा। तो वहीं, सोशल मीडिया पर उनके मीम्स भी वायरल होने लगे। कोई उन्होंने मुगल शासक खिलजी बता रहा है। तो कोई कह रहा है कि जब बीवी कह दे, जो तेरा है वो मेरा है। रणवीर को इन कपड़ों की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। रिपॉर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह की ट्रैक पैंट्स की कीमत 1,980 डॉलर यानी 1,47,886.60 रुपये हैं। जबकि उनकी शाइनी जर्सी स्वेटशर्ट की कीमत 1,650 डॉलर यानी 1,23,238.83 रुपये है। सभी को मिलकर आका जाए तो इसकी कुल कीमत 2,71,125.43 रुपये है।

Previous articleमुझे टाइमपास रिलेशनशिप के साथ किसी की जिंदगी को खराब नही करनी: निक्की तंबोली
Next articleभूलभुलैया 2′ का हिस्सा बनने की खबरों को विद्या बालन ने किया खारिज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here