नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों की रफ्तार लगातार 50,000 से कम बनी हुई है। कोरोना के 43,733 नए मामले बुधवार को दर्ज किए हैं। इसके साथ ही देश में मौजूद कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या भी अब 4,59,920 ही रह गई है। यही नहीं रिकवरी रेट भी बढ़कर 97.18 पर्सेंट हो गया है। यदि देश में अब तक मिले कोरोना के कुल केसों से तुलना करें तो एक्टिव मामलों की संख्या डेढ़ फीसदी ही रह गई है। अब तक देश में 2.97 करोड़ लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं बीते एक दिन में ही 47,240 लोगों ने कोरोना को हराकर वापसी की है। साथ ही लगातार 55वें दिन कोरोना के नए मामलों के मुकाबले रिकवर होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही है। रिकवरी रेट अब 97 पर्सेंट को पार करते हुए 97.18% रह गया है। इसके अलावा वीकली पॉजिटिविटी भी लगातार 5 फीसदी से कम बना हुआ है। फिलहाल यह 2.39 फीसदी ही है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 2.29% ही रह गया है। बीते 16 दिनों से लगातार यह दर 3 फीसदी से कम बनी हुई है। कोरोना के मामलों की रफ्तार थमने की बड़ी वजह तेजी से हो रहे टीकाकरण और दूसरी लहर के कमजोर पड़ने को माना जा रहा है।

Previous articleनहीं रहे अभिनेता दिलीप कुमार 98 साल की उम्र में ट्रेजेडी किंग का निधन
Next articleफेरबदल और विस्तार से पहले एक बार फिर से कैबिनेट रद्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here