नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत प्रदान किए जा चुके टीकों की खुराक की संख्या आज सुबह अस्थायी रिपोर्ट के मिलने तक 35.75 करोड़ से ज्यादा (35,75,53,612) हो गयी। 18-44 आयु वर्ग समूह में अब तक टीके की 10.57 करोड़ से ज्यादा (10,57,68,530) खुराक दी गयी है। पिछले 24 घंटे में कोविड टीके की 45 लाख से ज्यादा (45,82,246) खुराक दी जा चुकी है। टीकाकरण अभियान के 171वें दिन (पांच जुलाई, 2021) टीके की कुल 45,82,246 खुराक दी गयी। इनमें से 27,88,440 लाभार्थियों को पहली खुराक और 17,93,806 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गयी।18-44 वर्ष के आयु वर्ग में टीके की 20,74,636 पहली खुराक और 1,48,709 दूसरी खुराक दी गई। कुल मिलाकर, 37 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के 10,28,40,418 लोगों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और कुल 29,28,112 लोगों ने अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है। आठ राज्यों यानी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में कोविड-19 टीके की 50 लाख से अधिक पहली खुराक दी जा चुकी है।