जयपुर। भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बनाए गए संघ प्रचारक निंबाराम को बचाने के लिए अब बीजेपी ने कमर कस ली है। मामले को लेकर आज बीजेपी नेताओं ने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत नौ नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर निंबाराम के खिलाफ दर्ज मामलों में हस्तक्षेप करने की गुहार की। सभी ने राज्यपाल को कहा कि सरकार षड़यंत्र के तहत निंबाराम पर कार्रवाई कर रही है और जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाना चाहती है।
बीजेपी नेताओं ने कहा कि गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है और जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। सरकार सत्ता विरोधी लहर से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है और इसी लिए अपनी बंदूक की नाल को राष्ट्रवादी संगठनों की तरफ तान रही है। ये उन्हें बदनाम करने का साफ षड़यंत्र है। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस दौरान कहा कि बिना किसी परिवाद, शिकयतकर्ता और लेन देने के मुकदमा नंबर 129 दर्ज कर लिया गया। उसमें तथाकथित परिवादी कहता कि उससे किसी भी तरह का लेन देन नहीं हुआ। फिर भी मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि विडंबना ये है कि जो रंगे हाथ पकड़े गए उनकी अभियोजन स्वीकृति रोक दी गई। अब इन सभी कारणों को देखते हुए हमने राज्यपाल से मामले में दखल देने की मांग की है। इस दौरान पुनिया ने सरकार को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार की ओर से कोई भी कुत्सित प्रयास किया गया तो बीजेपी ईंट से ईंट बजा देगी।