नई दिल्ली। बीते साल से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने बंगाल की ही तर्ज पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी रैलियां करने की योजना तैयार की है। इन दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके बाद किसान संगठन मुजफ्फरनगर से बीजेपी के खिलाफ अपना यह आंदोलन शुरू करने वाले है। इस दौरान सभी किसान संगठनों के नेता विरोध प्रदर्शन को संबोधित करने वाले हैं, यह आंदोलन 5 सितंबर से शुरू होगा।
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत ने कहा, केन्द्र की मोदी सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है। चुनाव अभी भी दूर हैं और हम अपने आंदोलन को तेज करने वाले है। वोट को लेकर फैसला आखिरी में किया जाएगा। फिलहाल हम अपने 5 सितंबर के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं।’बता दें कि इससे पहले बंगाल विधानसभा चुनाव के वक्त भी किसान संगठन के नेताओं ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों का दौरा किया था और लोगों से बीजेपी को वोट न देने की अपील की थी। उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इनमें पश्चिमी यूपी के वे भी जिले शामिल थे जहां किसान आंदोलन का असर सबसे ज्यादा है।














