जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिलों में गुरुवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सेना ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादियों को मौत की नींद सुला दिया। पुलवामा क्षेत्र के पूचल इलाके में सुरक्षाबल व आतंकवादियों के बीच चली मुठभेड़ में दो दहशतगर्द ढेर हुए। वहीं दूसरी तरफ कुलगाम जिले में हुई मुठभेड़ में 2 और आतंकी मारे गए। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा है कि पिछले 5 घंटों में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है।आईजीपी ने बिना किसी नुकसान के ऑपरेशन करने के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों को बधाई दी। बता दें कि एऩकाउंटर अभी भी जारी है।
कुलगाम और पुलवामा जिलों में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी ढेर किए गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के जोदार इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिसमें आतंकियों ने जवाबी कार्रवाई की। जारी अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारी ने कहा कि पुलवामा जिले के पुचल में एक अन्य अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं।

Previous articleकर्फ्यू के बीच निकलेगी अहमदाबाद में रथयात्रा, केवल पांच वाहन होंगे शामिल
Next articleबंगाल के बाद अब यूपी और उत्तराखंड में भी रैलियां करने की योजना बना रहे किसान संगठन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here