अहमदाबाद| गुजरात सरकार ने अहमदाबाद में रथयात्रा को शर्तों के साथ मंजूरी दे दी है| 12 जुलाई को भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा कर्फ्यू के बीच निकलेगी| रथयात्रा में केवल पांच वाहन होंगे| गजराज, अखाडा, भजन मंडली और ट्रक अबकी बार रथयात्रा में नजर नहीं आएंगे| अहमदाबाद के जमालपुर मंदिर से सुबह 7 बजे रथयात्रा का प्रारंभ होगा और दोपहर 2 बजे तक वापस मंदिर लौट आएगी| गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आगामी अषाढी दूज को अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ जी की 144वीं रथयात्रा के आयोजन को सरकार ने सशर्त मंजूरी दी है| राज्य में कोरोना के मामले में घट रहे हैं और पिछले चार महीने बाद कल कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई| कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार को देखते हुए सरकार ने रथयात्रा को मंजूरी दी है| हांलाकि रथयात्रा कर्फ्यू के बीच निकलेगी| उन्होंने कहा कि रथयात्रा का जीवंत प्रसारण किया जाएगा| किसी भी व्यक्ति को रथयात्रा के मार्ग पर आकर भगवान के दर्शन नहीं कर सकेगा| रथ खींचने वाले खलासियों के लिए 48 घंटे पहले आरटीपीआर टेस्ट नेगेटिव और कोरोना का पहला टीका लगवाया होना अनिवार्य है| दो रथों के बीच निर्धारित अंतर रखने के साथ ही रथों पर वहीं लोग उपस्थित रहेंगे जिन्हें मंजूरी दी गई होगी और उनके लिए कोविड नियमों का पालन अनिवार्य होगा| जाडेजा ने कहा कि रथयात्रा में गजराज, अखाडा, भजन मंडलियों समेत ट्रकों को मंजूरी नहीं दी गई है| रथयात्रा शहर के पांच पुलिस थानों की सीमा से गुजरती है, इसलिए इन सात पुलिस थानों की सीमा में कर्फ्यू रहेगा| रथयात्रा के प्रारंभ होने से लेकर संपन्न होने तक पूर्व और पश्चिम अहमदाबाद के बीच वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा| रथयात्रा के 19 किलोमीटर की दूरी तय कर निज मंदिर लौटने के लिए चार से पांच घंटे का समय निर्धारित किया गया है| जिससे सुबह 7 बजे से 2 बजे तक रथयात्रा के रूट पर कर्फ्यू रहेगा| यदि रथयात्रा समय से पहले निज मंदिर लौट आती है तो तुरंत कर्फ्यू हटा लिया जाएगा| रथयात्रा की पूर्व संध्या को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर में संध्या आरती करेंगे और रथयात्रा की तैयारियों का जायजा लेंगे| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रथयात्रा के दिन मंगला आरती में शामिल होंगे| रथयात्रा से पूर्व होनेवाली पहिंद विधि में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल शामिल होंगे|

Previous articleफ्रांस में भारतीय संपत्तियों को जब्त करने से संबंधित रिपोर्टों पर वित्त मंत्रालय की प्रतिक्रिया
Next articleदो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादियों को सेना ने किया ढ़ेर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here