मुंबई। छोटे पर्दे पर रियलटी शो डांस दीवाने 3 का धमाल चल रहा है। आने वाले एपिसोड भी विशेष होने वाले हैं। शो में कुछ भावनात्मक पल भी देखने को मिलेंगे। अनिल कपूर, फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और खतरों के खिलाड़ी 11 के होस्ट रोहित शेट्टी शो में पहुंचने वाले हैं। अभिनेत्री शगुफ्ता अली भी शो में स्पेशल अपीरियंस देंगी। इस बार शो में डांस के साथ-साथ मस्ती, धमाल भी देखने को मिलेगा, साथ ही कुछ इमोशनल पल भी।
अब शो का एक प्रोमो आया है, जिसमें शगुफ्ता अली एंट्री लेती दिख रही हैं। होस्ट हर्ष लिंबाचिया कहते हैं कि शगुफ्ता मैम हमने एक आर्टिकल पढ़ा, जिसे देख हमें बहुत दुख हुआ।
इस पर शगुफ्ता बोलती हैं- पिछले 36 सालों में से 32 साल बहुत बेहतरीन गुजरे। बहुत स्ट्रगल किया। खूब काम किया। फैमिली को भी संभाला। 4 साल पहले बहुत से ऑडिशन हुए लेकिन कुछ काम नहीं हुआ। और उसी दौरान डायबिटीज की वजह से मेरे पैरों की तकलीफ बढ़ गई, और इससे मेरी आंखों पर असर पड़ा। ये 4 साल की तकलीफ मुझसे बर्दाश्त नहीं हुई। ये इंडस्ट्री मेरा घर है। इसके बाद एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित स्टेज पर जाकर कहती हैं, आपने कहा था कि अब आपके पास बेचने के लिए भी कुछ नहीं रहा है। अब आपकी इस स्थिति में हम डांस दीवाने और पूरी टीम आपके लिए कुछ करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि डांस दीवाने की टीम की तरफ से आप 5 लाख रुपये का चेक एक्सेप्ट करें। इसके बाद शगुफ्ता अली काफी इमोशनल हो जाती हैं। बता दें कि शगुफ्ता अली ने हाल ही में अपने फाइनेंशियल क्राइसिस के बारे में बात की थी, जिसके बाद से वो खबरों में बनी हुई हैं। डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने भी उनकी मदद की।
शगुफ्ता अली बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा रही हैं। वे पिछले 36 सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। हालांकि गुजरे चार साल उनके लिए दुख भरे रहे। इन चार सालों में शगुफ्ता ने बहुत संघर्ष किया है। तमाम ऑडिशन के बावजूद काम नहीं मिल पाने के कारण वे घर पर रहीं और इसी दौरान डायबिटीज शिकार हो गई जिसकी वजह से पैरों की तकलीफ और उनकी आंखों पर भी बुरा असर पड़ा। नौबत तो यहां तक आ गई थी कि इलाज तक के लिए उनके पास पैसे नहीं बचे।

Previous articleपिछले वर्ष की तुलना में इस साल 11.82 % अधिक गेहूं की खरीद हुई
Next articleमोदी मंत्रिमंडल में वरुण गांधी की इंट्री नहीं होने पर मेनका बोलीं- कितनों को जगह देंगे पीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here