पूर्णिया:इस समय की सबसे बड़ी खबर पूर्णिया से आ रही है।  जहां पर निगरानी ने श्रम अधीक्षक आलोक रंजन व एक अन्य को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।श्रम अधीक्षक के कार्यालय से उन्हें आरेस्ट किया गया है।श्रम अधीक्षक आलोक रंजन 55 हजार रूपये का घूस ले रहे थे। जैसे ही उन्होंने रिश्वत की रकम अपने हाथों में थामी, निगरानी की टीम ने उन्हें धर दबोचा।

निगरानी के धावा दल ने श्रम अधीक्षक को गिरफ्तार किया है. इसके अलावे एक चपरासी मनोज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि एक शख्स से फाइल निबटाने के लिए श्रम अधीक्षक ने 55 हजार की रिश्वत की मांग की थी। उस शख्स ने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी।
सूचना मिलते ही टीम ने श्रम अधीक्षक को रंगेहाथ गिरफ्तार करने को लेकर जाल बिछाया। पूरी प्लानिंग के तहत उनके कार्यालय के चारों तरफ टीम के सदस्य एक्टिव हो गए। शख्स जैसे ही रूपये लेकर अधीक्षक के पास पहुंचा और उन्हें देने लगा तुरंत टीम के सदस्यों ने रंगेहाथ धर दबोचा। मौके से चपरासी भी गिरफ्तार किया गया, जो इस काम में श्रम अधीक्षक तक रूपया पहुंचाने का काम कर रहा था।
श्रम अधीक्षक निगरानी टीम के आगे गिड़गिड़ाने लगे. लेकिन उनकी एक ना चली। टीम उन्हें अपने साथ पूछताछ के लिए पटना लेकर चली आयी। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। निगरानी विभाग के डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि बेल्ली के एक एजेंसी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी।

Previous articleप्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना में उद्योग लगाने को 35 % तक मिल रहा अनुदान : सुनील झा, उद्यान पदाधिकारी, केनगर
Next article10 जुलाई 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here