कटिहार। हसनगंज प्रखंड से कोढ़ा प्रखंड को जोड़ने वाली चचरी पुल निर्माण कार्य में ग्रामीण जुट गए हैं। जानकारी के मुताबिक 4 वर्ष पूर्व आई प्रलकारी बाढ़ में ध्वस्त दो प्रखंडों को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत नहीं किए जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। इसको लेकर स्थानीय लोग जनप्रतिनिधि व अधिकारी के दफ्तर में कई बार दस्तक दे चुके हैं लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जबकि यह प्रखंड जिला मुख्यालय से महज 7-8 किलोमीटर की दूरी पर है।

नहीं मिला ग्रामीणों को लाभ :
इसका समुचित लाभ ग्रामीणों को जनप्रतिनिधि व अधिकारी द्वारा नहीं दिया जा सका है। आश्वासनों की भेंट चढ़ा आ रहा है। ग्रामीणों की माने तो कई बार अधिकारी व जनप्रतिनिधि पहुंचकर माफी भी मांग ली है लेकिन निर्माण नहीं हो सका। ग्रामीण बरसात आते ही चचरी पुल निर्माण कार्य में जुट जाते हैं। मौके पर मो मुस्ताक ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से चांपी घाट का जलस्तर बढ़ रहा है। ऐसे में समय रहते चचरी पुल का निर्माण बेहद जरूरी है। आवागमन बाधित हो सकता है बाढ़ आने के पूर्व ग्रामीण बांस बल्ला आदि लाकर इसकी तैयारी में लग गए हैं। जोर शोर से चचरी पुल निर्माण किया जा रहा है।

Previous articleबलुआ पंचायत के ग्रामीणों ने की सड़क मरम्मत कराने की मांग
Next articleलापरवाही: 4 वर्षों से पूरी नहीं हो पाई शहरी क्षेत्र के लिए डोर टू डोर कचरा संग्रहण व निष्पादन की निविदा प्रक्रिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here