नई दिल्ली। जॉर्जिया की पुरानी मांग पूरी करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 17वीं सदी की जॉर्जिया की महारानी संत केतेवन के अवशेष जॉर्जिया की सरकार को सौंप दिए। उनके अवशेष करीब 16 साल पहले गोवा में मिले थे। जयशंकर दो दिन की जॉर्जिया की यात्रा पर हैं।
जॉर्जिया पूर्वी यूरोप और पश्चिम एशिया के बीच स्थित रणनीतिक रूप से एक महत्वपूर्ण देश है। विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, विदेश मंत्री डेविड ज़लकालियनी ने तिबलिसी में पूरी गरमजोशी से स्वागत किया। सेंट महारानी केतेवन के पवित्र अवशेष जॉर्जिया के लोगों को सौंप कर अच्छा लग रहा है। भावुक पल था.. संत केतेवन 17वीं सदी में जॉर्जिया की महारानी थीं। उनके अवशेष 2005 में पुराने गोवा के संत ऑगस्टिन कांवेंट में मिले थे। ऐसा माना जाता है कि ये अवशेष 1627 में गोवा लाए गए थे।

Previous articleकांवड़ यात्रा में सुरक्षा के साथ कोविड प्रोटोकॉल के सभी उपाय सुनिश्चित करें : योगी आदित्‍यनाथ
Next articleउत्तर भारत में लू की स्थिति के बीच मानसून के जल्द पहुंचने की संभावना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here