चेन्नई। परीक्षाओं में सफल छात्रों के प्रोत्साहन की कई योजनाओं के बारे में अक्सर सुना है पर असफल लोगों के लिए पहल करने की कोशिश केरल के एक शख्स की है। दसवीं की परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए केरल के एक शख्स सुदीश के. ने अनोखी तरकीब निकाली है। सुदीश इस बार फेल होने वाले छात्रों के लिए तमिलनाडु के लोकप्रिय हिल स्टेशन कोडईकनाल में मुफ्त घूमने का मौका दे रहे हैं। यहां बच्चे अपने माता-पिता के साथ आकर रह सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर छात्रों के लिए यह ऑफर शेयर किया है। पास होने वाले छात्रों को इनाम मिलने की खबरें आम हैं और बहुत पुरानी हैं, लेकिन असफल छात्र के मन को शांत करने की यह कहानी एकदम अनोखी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सुदीश का कहना है कि वे अपनी क्षमता के हिसाब से इन छात्रों की हरसंभव मदद करना चाहते हैं। द हैमक होमस्टेज समेत सुदीश की यहां कई प्रॉपर्टीज हैं। 10वीं में फेल हुए छात्र यहां आकर दो दिनों तक रुक सकते हैं। उन्हें केवल अपना एसएसएलसी सर्टिफिकेट दिखाना होगा, जिसमें यह लिखा होना चाहिए कि वे परीक्षा में फेल हुए हैं।
बातचीत में उन्होंने कहा, ‘जब से क्लास 10 के परिणामों की घोषणा हुई है, तब से सोशल मीडिया पर सफलताओं की कई कहानियां चल रही हैं। आमतौर पर हम इसका दूसरा पहलू नहीं देखते। एक वर्ग है, जो फेल होने के चलते बहिष्कार और उपहास का सामना कर रहा है।’ कोझिकोड के सुदीश कोडईकनाल में 2006 से अपने परिवार के साथ रह रहे हैं।
वे इस बात को दोहराते हैं कि कई बार माता-पिता अपने बच्चों की तुलना बेहतर प्रदर्शन करने वालों से करते हैं। ऐसे में बच्चों को अपनी असफलता का सामना करना और मुश्किल हो जाता है। हालांकि, पहाड़ों की शांति के बीच बच्चे शायद शांति पा सकेंगे और उन्हें अपने तनाव भरे जीवन से सुकून मिलेगा। साथ ही वे इस तरह के हालात का सामना बेहतर ढंग से कर पाएंगे। सुदीश की तरफ से दिया गया ऑफर जुलाई के अंत तक रहेगा। मुफ्त पर्यटन की घोषणा के बाद से ही सुदीश का फोन लगातार बज रहा है। उन्हें एक ऐसा फोन भी आया, जहां सालों पहले एसएसएलसी की परीक्षा में असफल होने वाला छात्र अपने पिता के लिए यात्रा बुक कराना चाहता था। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘वो शायद यह सोच रहा था कि यह ऑफर सभी के लिए हैं, जो कभी भी परीक्षा में फेल हुए हैं। मुझे उसे समझाना पड़ा कि ऐसा किया, तो मेरा बिजनेस ही बंद हो जाएगा।’

Previous articleपंजाब कांग्रेस कलह- कैप्‍टन से हरीश रावत की वार्ता जारी -जाखड़ सहित मंत्रियों व विधायकों से मिले सिद्धू
Next articleअंबाला से हुआ था पहली आजादी की क्रांति का आगाज, 300 करोड़ में बन रहा शहीद स्मारक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here