नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच भारत में आज कोरोना के नए मामले घटे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना के 38 हजार 164 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 38 हजार 660 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर लगातार 97 फीसदी के पार है। इससे पहले रविवार को कोरोना के नए मामले 40 हजार के पार थे, जिसने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी थी। देश में अब तक कोरोना से 3 करोड़ 3 लाख 8 हजार 456 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना ने पिछले 24 घंटे में 499 लोगों की जान भी ले ली है। हालांकि, कोरोना के इलाजरत मरीज अब तेजी से नहीं घट रहे हैं। देशभर में फिलहाल कोरोना के 4 लाख 21 हजार 665 इलाजरत मरीज हैं। यह संख्या कोरोना के कुल संक्रमितों का 1.35 फीसदी है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 5 फीसदी से नीचे बरकरार है। वहीं, लगातार 28वे दिन दैनिक संक्रमण दर 3 फीसदी से नीचे है। वहीं, अभी तक देशभर में कोरोना रोधी टीके की 40.64 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 13,63,123 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 40,64,81,493 पर पहुंचा है।

Previous articleसंसद का मॉनसून सत्र, 17 बिल पेश करेगी सरकार कोरोना-किसान और महंगाई पर केंद्र को घेरने के लिए तैयार विपक्ष
Next articleनवजोत सिंह सिद्धू के सिर ताज सजा कांग्रेस ने बढ़ाई अपनी सरदर्दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here