चंडीगढ़। राज्य कांग्रेस में मची कलह के बीच पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह डैनी ने सोमवार को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी और बहुमत हासिल करेगी। पंजाब कांग्रेस में जारी विवाद उस वक्त थम गया जब पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष तथा 4 कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए। जो संगत सिंह गिलजियां, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल, कुलजीत सिंह नागरा हैं। ये तमाम नेता विभिन्न क्षेत्रों एवं जातियों का प्रतिनिधित्व करते हैं। नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक बड़ा परिवार है और परिवार में अक्सर कलह होती रहती है।
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी और सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल करेगी। वहीं वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिद्धू के सवाल पर कहा कि आलाकमान ने सोच समझकर ही फैसला किया होगा। वो युवा और एक सक्रिय नेता है। उनमें काम करने का जोश है इसलिए हम उनका स्वागत करते हैं।

Previous articleविंटेज मोटर वाहनों की पंजीकरण प्रक्रिया को दिया औपचारिक रूप
Next articleइस्तेमाल नहीं की गई कोरोना टीके की 2.60 करोड़ से अधिक खुराक राज्यों के पास उपलब्ध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here