नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है और अब इसकी गूंज संसद में सुनाई दे रही है। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत में ही किसान आंदोलन को विपक्षी दलों ने प्रमुखता से उठाया। इसी बीच शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने कृषि कानूनों के खिलाफ संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, हरसिमरत कौर बादल समेत तमाम नेता हाथों में तख्तियां लिए हुए दिखाई दिए। जिसमें लिखा है अन्नदाता के साथ इंसाफ करो, तीनों किसानी कानून वापिस लो।
इसके साथ ही शिअद प्रमुख ने सभी विपक्षी दलों से एकजुट होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की अपील की। शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि देश के किसान इंसाफ चाहते हैं। हम चाहते हैं कि सारी पार्टी एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ी हों और कानून वापस लेने का दबाव डालें। वहीं दूसरी तरह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार किसानों से पूरी संवेदनशीलता के साथ चर्चा करने के​ लिए तैयार है।

Previous articleइस्तेमाल नहीं की गई कोरोना टीके की 2.60 करोड़ से अधिक खुराक राज्यों के पास उपलब्ध
Next articleउत्‍तर प्रदेश में एंट्री के लिए नहीं है आरटीपीसीआर रिपोर्ट, ऐसे पा सकते हैं प्रवेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here