नई दिल्ली। सरकार ने सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग वापस लेने जैसी खबरों का खंडन किया है। सरकार की ओर से कहा गया कि सोने की ज्वेलरी पर अनिवार्य रूप से हॉलमा‎र्किंग जारी रहेगी और इसे अलग-अलग फेज के जरिये 16 जून से क्रियान्वित किया जा रहा है। साथ ही हॉलमार्किंग् वापस लेने की बात जिस सर्कुलर में कही जा रही है, वह फर्जी है। दरअसल, कुछ सोशल मीडिया पर यह खबर चल रही है कि भारत सरकार ने गोल्ड ज्वैलरी पर अनिवार्य हॉलमार्किंग व्यवस्था वापस लेने का आदेश जारी किया है। इसी के बाद सरकार को यह सफाई देनी पड़ी है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया ‎कि कुछ सोशल मीडिया पर यह खबर चल रही है कि भारत सरकार ने स्वर्ण आभूषणों पर अनिवार्य हॉलमार्किंग व्यवस्था वापस लेने का आदेश जारी किया है। यह पूरी तरह से फर्जी है।
उल्लेखनीय है कि सोने के गहनों और कलाकृतियों के लिए अनिवार्य हॉलमार्किंग व्यवस्था 16 जून से फेज बाय फेज तरीके से लागू हो गई है। पहले फेज में 256 जिले शामिल हैं जिनमें हॉलमार्किंग का काम होगा। सरकार ने स्वर्ण हॉलमार्किंग के पहले चरण के क्रियान्वयन के लिए 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 256 जिलों की पहचान की है। मालूम हो स्वर्ण आभूषणों पर हॉलमार्किंग अब तक स्वैच्छिक था, यह कीमती धातु की शुद्धता का प्रमाणन है। जिन राज्यों के जिलों में पहले हॉलमार्किंग शुरू होगी उनमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात समेत दूसरे राज्‍य शामिल हैं। भारत में सोने के आभूषणों में हॉलमार्क की शुरुआत सन् 2000 से हुई। 14 जून 2018 को आए नोटिफिकेशन के अनुसार, गोल्ड ज्वैलरी, चांदी के आभूषण और चांदी के आ‎र्टिफेक्ट हॉलमार्क कैटेगरी में आते हैं, इसके अलावा सोने के आ‎र्टिफेक्ट भी इस कैटगरी में शामिल है।

Previous articleदेश में बर्ड फ्लू से इंसान की मौत का पहला मामला – एम्स में 11 साल के बच्चे ने तोड़ा दम
Next articleसीतापुर में बारिश से अलग-अलग जगह दीवारें ‎गिरीं, 7 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here