बीकानेर। राजस्थान की धरती दो दिनों में दो बार हिली है। राजस्थान के बीकानेर में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसके बाद से वहां के लोग सहमें हुए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, राजस्थान के बीकानेर में सुबह 7.42 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई। इससे पहले बुधवार को भी बीकानेर में ही भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता आज की तुलना में अधिक थी। फिलहाल, आज के भूकंप में किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले बीकानेर जिले में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि, भूकंप के झटके काफी तेज थे, मगर जान-माल के किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार तड़के पांच बजकर 24 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से नीचे 110 किलोमीटर की गहरायी में था। जिला प्रशासन के अनुसार, इस दौरान अधिकतर लोग सो रहे थे इसलिए किसी तरह की अफरा तफरी का माहौल नहीं बना। भूकंप से कोई हताहत नहीं हुआ है। भूकंप आने के बाद अगर आप घर में हैं तो कोशिश करें कि फर्श पर बैठ जाएं। या फिर अगर आपके घर में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठकर हाथ से सिर को ढक लेना चाहिए। भूकंप आने के दौरान घर के अंदर ही रहें और जब झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें। भूकंप के दौरान घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें। भूकंप के वक्त लिफ्ट का इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें। भूकंप आने पर अगर आप घर में हैं तो दरवाजे, खिड़कियों और दीवारों से दूर रहें। भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो बाहर न निकलें। जहां हैं वही खुद को सुरक्षित करने के प्रयास करें। भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर है तो कोशिश करें कि ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें।

Previous articleसिद्धू समर्थकों के खिलाफ एक्शन को सीएम अमरिंदर तैयार
Next articleआतंक पर कश्मीर में सेना की ताबड़तोड़ मार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here