नई दिल्ली। संसद में राज्यों की ओर से ऑक्सीजन की किल्लत के कारण एक भी मौत का आंकड़ा नहीं मिलने के केंद्र के बयान पर राज्यों ने अलग-अलग सुर लगाए। आंध्र प्रदेश, दिल्ली जहां पूर्व में दिए अपने ही आंकड़ों से पलट गए, वहीं छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र ने स्वीकार किया कि उनके यहां ऑक्सीजन की किल्लत से कोई मौत नहीं हुई। महाराष्ट्र सरकार ने नासिक में मौतों को एक हादसा करार दिया। भाजपा ने गैर एनडीए शासित राज्यों के अलग अलग बयानों पर पलटवार करते हुए कहा, विपक्ष सांसों पर सियासत कर रहा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, जैसा कि सरकार ने सदन में बताया कि स्वास्थ्य राज्यों का विषय है और मामलों व मौतों का आंकड़ा राज्य ही केंद्र को दे रहे थे। केंद्र सिर्फ उन्हें जारी करता था। ऐसे में गैर एनडीए शासित राज्यों ने पहले कभी ऑक्सीजन की कमी से मौतों का जिक्र अपने आंकड़ों में नहीं किया और अब इस पर सियासत की जा रही है। बिहार व मध्य प्रदेश ने भी बुधवार को साफ किया कि उनके यहां ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई।
– 30 जानें तो सिर्फ रुइया अस्पताल में गईं
आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी के प्रवक्ता के पट्टाभिराम ने कहा, सरकार ने सदन में जो बताया, वह चौंकाने वाला है। उसे अपने आंकड़ों में सुधार करना चाहिए, क्योंकि केंद्र से समय पर ऑक्सीजन नहीं पहुंचने के कारण अकेले तिरुपति के रुइया अस्पताल में ही 30 लोगों से ज्यादा की सांसे थम गईं थी। इसके अलावा कई अन्य जगहों में भी कई मौतें हुईं। हमने तो ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों के परिवारों के लिए 25 लाख रुपये के मुआवजे की मांग तक की थी। आंध्र प्रदेश कांग्रेस के नेता वी गुरुंधम ने कहा, सरकार की ढुलमुल आपूर्ति नीति के चलते पूरे प्रदेश में कम से कम 50 जानें गईं।
– केंद्र की खराब आपूर्ति नीति से हुई बड़ी तबाही
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, केंद्र सरकार की गलत ऑक्सीजन आपूर्ति नीति ने दूसरी लहर को इतना भयावह बना दिया। राजधानी समेत कई राज्यों में ऑक्सीजन की किल्लत के लिए केंद्र जिम्मेदार है और इसके कारण बहुत सारे गंभीर कोरोना मरीजों की सांसें थम गईं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, सरकार ने सदन में सरासर झूठ बोला है। दिल्ली में ही कई लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई। लेकिन सरकार को यह दिखता ही नहीं।
– छत्तीसगढ़ में पर्याप्त ऑक्सीजन था,किल्लत से कोई मौत भी नहीं: देव
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, दूसरी लहर के दौरान उनके  राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रही और किल्लत के चलते किसी की मौत नहीं हुई। प्रबंधन को लेकर कुछ मुश्किलें जरूर रही हो सकती हैं लेकिन ऑक्सीजन की कमी से कोई जान नहीं गई। वहीं तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा कि उनके यहां ऑक्सीजन की किल्लत से कोई मौत नहीं हुई। हमने सुनिश्चित किया कि सरकारी व निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी न होने पाए। इसके अलावा बिहार ने भी स्वीकार किया वहां ऑक्सीजन की किल्लत से कोई मौत नहीं हुई।

Previous articleपिछले साल के मुकाबले इस बार मई में 30 गुना ज्यादा हुईं कोरोना से मौतें
Next articleसुप्रीम कोर्ट: स्कूल की लापरवाही से गंभीर बीमारी की शिकार हुई छात्रा को 88.73 लाख रु का मुआवजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here