नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है। देश में 1 दिन में कोविड-19 के 41,383 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,12,57,720 पर पहुंच गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,09,394 दर्ज की गई। इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में यह लगातार दूसरे दिन वृद्धि है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 507 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,18,987 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.35 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,224 की वृद्धि हुई है। वहीं, बुधवार (21 जुलाई) को इस महामारी का पता लगाने के लिए 17,18,439 नमूनों की जांच की गई और इसी के साथ अभी तक कुल 45,09,11,712 नमूनों की जांच की जा चुकी है। संक्रमण की दैनिक दर 2.41 प्रतिशत दर्ज की गई। यह लगातार 31वें दिन तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.12 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,04,29,339 हो गई है और मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। अभी तक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 41.78 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Previous articleगाजीपुर बॉर्डर पहुंचे पूर्व ओपी सीएम चौटाला कहा, किसान आंदोलन के कारण देश में मध्यावधि चुनाव की संभावना
Next articleविधायक रमाबाई के पति की जमानत वाली याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट के जज बोले- हत्या का आरोपी है गोविंद सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here