नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए केंद्र सरकार ने लगातार दूसरे दिन राज्यों को वैक्सीन की दूसरी खेप भी जारी कर दी है। इससे 1 दिन पहले करीब 70 लाख से अधिक खुराकें राज्यों को भेजी गईं जिसके चलते वर्तमान भंडारण भी बढ़कर 2.88 करोड़ खुराक से अधिक हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को जानकारी दी है कि अगले 2 दिन में 53 लाख खुराक की एक और खेप उन्हें मिलने वाली है। राज्यों को अब तक 43.25 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें 40.36 करोड़ से ज्यादा की खपत हो चुकी है। अब राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के पास 2,88,73,099 खुराक मौजूद हैं। वहीं 53,38,210 खुराक की नई खेप जारी है। पिछले 1 दिन में 34.25 लाख से अधिक खुराक दी गईं। यह 19 जुलाई की तुलना में कम है, एक दिन में 54 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी थी।
इससे पहले 18 जुलाई को 14.60 लाख खुराक ही दी गई थीं। मंत्रालय का कहना है कि 18 जुलाई को टीकाकरण कम इसलिए भी रहा क्योंकि रविवार को ज्यादातर राज्यों में टीकाकरण नहीं होता है। बता दें कि कोरोना महामारी की अब तक दो लहर सामने आ चुकी हैं। पहली की तुलना में दूसरी लहर काफी ज्यादा आक्रामक रही लेकिन पिछले और इस साल मई के मुकाबले इस बार मई में 30 गुना ज्यादा लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने पहली और दूसरी लहर का तुलनात्मक अध्ययन जारी किया था जिसमें बताया कि दोनों लहर के बीच संक्रमित होने वाले मरीजों की आयु में बड़ा अंतर नहीं मिला है। साथ ही मृत्यु दर में भी ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले साल 2020 के अप्रैल में 1029 लोगों की मौत हुई थी। जबकि मई और जून माह में क्रमश: 4,076 और 11,633 लोगों की मौत हुई है।

Previous articleविधायक रमाबाई के पति की जमानत वाली याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट के जज बोले- हत्या का आरोपी है गोविंद सिंह
Next articleदिल्ली हाईकोर्ट: कब्रिस्तान में अतिक्रमण की शिकायत पर गौर करें प्राधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here