नई दिल्ली। एक ऐतिहासिक उपलब्धि के तहत भारत के संचयी कोविड टीकाकरण कवरेज ने आज शाम 7 बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 43 करोड़ (43,26,05,567) के आंकड़े को पार कर लिया है। कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ है। शाम 7 बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, आज लगभग 46 लाख (45,74,298) टीकों की खुराक दी गई है। आज 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को टीके की 22,80,435 पहली खुराक और 2,72,190 दूसरी खुराक दी गई। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद से 37 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों द्वारा पहली खुराक लेने वालों की संचयी संख्या 13,77,91,932 है और दूसरी खुराक लेने वालों की कुल संख्या 60,46,308 है। तीन राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड-19 वैक्सीन की 1 करोड़ से अधिक संचयी खुराक दी है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने पहली खुराक के लिए 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया है।

Previous articleराज्यपाल ने कोविड टीकाकरण के लिए मोबाइल प्रचार वैन को दिखाई हरी झंडी
Next article161वां आयकर दिवस: राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक यात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here