किशनगंज। जिला समाहरणालय किशनगंज में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत महिंद्रा की सुप्रो एम्बुलेंस का वितरण जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया की covid जैसी वैश्विक महामारी में बिहार सरकार के द्वारा प्रत्येक प्रखंड में दो एम्बुलेंस वाहन प्रदान किया जाएगा। जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर के अस्पतालों में जाने में सहूलियत होगी। साथ ही बेरोज़गार युवकों को रोजगार भी मिलेगा। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी रामशंकर के द्वारा यह बताया गया कि इस योजना में 28 लाभुकों का चयन होना है। अभी तक जिला में पांच गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो गया है और बाक़ी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द निर्धारित समय पर कर लिया जाएगा। इस मौके पर एरिया सेल्स मैनेजर निशांत शेखर के द्वारा सुप्रो एम्बुलेंस गाड़ी के वितरण के संबंध में बताया गया कि महिंद्रा की सुप्रो एम्बुलेंस अपने सेगमेंट में तकनीकी रूप से अत्यधिक सुरक्षित, मरीज़ के लिए आरामदायक सफर की अनुभूति प्रदान करती है। साथ ही यह गाड़ी चलंत स्ट्रेचर एवं पब्लिक अड्रेस्सिंग सिस्टम तथा रोगाणु मुक्त इंटीरियर के साथ आती है। महिंद्रा का उद्देश्य है ग्राहकों को बेस्ट क्वालिटी ऑफ़ प्रोडक्ट मुहैया करवाना। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, मोटर व्हीकल पदाधिकारी और प्रोग्रामर विकास कुमार एवं चंद्रधर मिश्रा एवं ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के कर्मचारी शमशाद और अबीर घोष मौजूद थे।

Previous articleमन की बात में बोले पीएम मोदी, आजादी के मतवालों की तरह देश के विकास के लिए सभी एकजुट हों
Next articleबांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहे 15 रोहिंग्या असम में गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here