चेन्नई। साउथ की प्रख्यात अभिनेत्री अभिनय शारदे जयंती का सोमवार की सुबह निधन हो गया। अपनी अदाकारी के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उनके निधन की पुष्टि उनके बेटे कृष्ण कुमार ने की है। उनके इस तरह से चले जाने से सिनेमा जगत में सदमे में है। वह काफी समय से उम्रजनित बीमारियों से परेशान थीं। जयंती ने अपने घर में सोते हुए अपनी अंतिम सांस ली।
उनके निधन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और सीएम येदुरप्पा ने दुख व्यक्त किया है। येदुरप्पा ने कहा कि उनका सिनेमा में अहम योगदान रहा है। कन्नड़ सिनेमा के लिए यह एक बड़ी क्षति है। बता दें कि तीन साल पहले साल 2018 में अभिनेत्री की मौत की अफवाह उड़ चुकी है, तब उन्हें खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी।
जयंती 76 साल की थीं। 6 जनवरी, 1945 को कर्नाटक में जन्मी अभिनेत्री ने अपनी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी। उन्होंने न केवल एक्टिंग ही की बल्कि प्रोडक्शन और गायकी में भी हाथ आजमाए। वह 60-80 दशक की बेहद खूबसूरत और बेहतरीन अभिनेत्री मानी जाती थीं। उन्होंने एमजीआर, जयललिता और जेमिनी गणेशन जैसे उस दौर के बड़े सितारों के साथ काम किया। जयंती ने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनावाया। उन्होंने हिंदी फिल्म ‘तुमसे अच्छा कौन है’, ‘गुंडा’ और ‘तीन बहुरानियां’ में काम किया है। बता दें कि एक्ट्रेस ने मलयालम, तेलुगु, तमिल सहित अन्य भाषाओं को मिलाकर 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें कन्नड़ सिनेमा में अभिनय शारदे उपाधि से सम्मानित किया था।

Previous articleकर्नाटक के सीएम पद से इस्तीफा देते हुए भावुक हुए येदियुरप्पा, कहा हमेशा देनी पड़ी है अग्निपरीक्षा
Next articleयूपी चुनाव में योगी का सबक सिखाने की तैयारी में मुकेश सहनी, अखिलेश की पार्टी से कर सकते हैं गठबंधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here