बेंगलुरु। कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के कार्यकाल को लेकर चल रहा अटकलों का दौर खत्म हो गया है। येदियुरप्पा ने सोमवार को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि आज ही येदियुरप्पा की सरकार बने दो साल पूरे हुए हैं। इस्तीफा देने के बाद वह अपने आपको रोक नहीं पाए और फफककर रो पड़े और कहा कि उन्होंने हमेशा अग्निपरीक्षा दी है।
सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर येदियुरप्पा विधानसभा में भाषण देते हुए कहा कि उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। बीएस येदियुरप्पा ने पुराने दिन याद करते हुए भावुक अंदाज में कहा जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, तो उन्होंने मुझे केंद्र में मंत्री बनने को कहा था लेकिन मैंने कर्नाटक में रहना चुना। बता दें कि येदियुरप्पा ने रविवार को ही यह संकेत दे दिया था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा था कि रविवार या फिर सोमवार तक यह फैसला हो जाएगा।
इस्तीफे का ऐलान करते हुए बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि इन दो सालों में मुझे राज्य के लिए बहुत ज्यादा काम करने का मौका नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कोरोना संकट के चलते बहुत सी चीजें थम गई हैं और ज्यादा काम का मौका ही नहीं मिल पाया। इस बीच भाजपा चीफ जेपी नड्डा ने राज्य के प्रभारी अरुण सिंह से हालात पर चर्चा की है।
राज्य में नए सीएम के चुनाव के लिए जल्दी ही पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हो सकती है, जो राज्य में विधायक दल की मीटिंग में हिस्सा लेंगे। इस बैठक के दौरान ही बीएस येदियुरप्पा के विकल्प के तौर पर नए सीएम का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि येदियुरप्पा के इस्तीफे को लेकर बीते दो महीनों से कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन उन्होंने हर बार इसे खारिज कर दिया था। हालांकि, पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि वीकेंड तक कोई बड़ा संदेश हाईकमान की ओर से आ सकता है। इससे यह माना जा रहा था कि सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर येदियुरप्पा को कर्नाटक की कुर्सी खाली करने का संदेश मिल सकता है।

Previous articleपीएम मोदी का 30 जुलाई को यूपी दौरा टला
Next articleजंतर मंतर पर किसान संसद: सिंघु बॉर्डर से 200 महिला प्रदर्शनकारी बसों में भरकर रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here