पूर्णिया। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ज़िला शाखा पूर्णिया के शिक्षक ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत विगत दिनों कोरोना के कारण दिवंगत शिक्षक नंदलाल उरांव, मध्य विद्यालय भोगा करियात व दिवंगत शिक्षिका अंगूरी प्रवीण, कन्या प्राथमिक विद्यालय महेन्द्रपुर के आवास वीरपुर व महेन्द्रपुर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। परिवार जनों से मिलकर इस दुःख की घड़ी में शोक संवेदना के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शिष्टमंडल में जिला के संयोजक मंडल सदस्य राजीव रंजन भारती, सुशील कुमार आर्य, शिक्षक नेता गणेश यादव, सरोज कुमार पिंटू, ब्रजेश गुप्ता, अशोक कुमार यादव, विजय राज, प्रकाश रजक, संतोष ठाकुर, मक़सूद आलम, आफताब आलम मौजूद रहे। परिजनों को संघ के प्रतिनिधियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा सेवाकाल में मृत्यु उपरांत परिजन को विभाग द्वारा देय लाभ ससमय मिले। इसके लिए संघीय स्तर से सार्थक सभी आवश्यक पहल की जाएंगी।