नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले एवं तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के मामलों पर लोकसभा में सत्ता एवं विपक्ष के बीच नौंवे दिन भी गतिरोध बन रहने से शुक्रवार को सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद करीब 12:15 बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों ने पेगासस जासूसी मामले पर तत्काल चर्चा कराने की मांग की, जबकि सरकार ने मांग को खारिज करते हुए कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है। हंगामे के बीच सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक, 2021 पेश किया। वन एवं पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं संलग्न क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिये आयोग विधेयक, 2021’ पेश किया।
शुक्रवार को कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के सदस्यों ने नारेबाजी शुरु कर दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आधे घंटे तक प्रश्नकाल की कार्यवाही को चलाया। विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहने पर बिरला ने कार्यवाही को 11 बजकर करीब 30 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। प्रश्नकाल के दौरान शोर-शराबे के बीच ही महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने-अपने मंत्रालयों से जुड़े पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए। कार्यवाही शुरू होने पर सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम पहले दिन से ही पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही किसानों से जुड़ा विषय और कोविड संबंधी मामले पर भी लेकिन सरकार इस पर चर्चा नहीं करा रही है।
पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा की विपक्ष की मांग पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, यह कोई मुद्दा नहीं है। जोशी ने कहा कि संसद के दोनों सदनों में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विस्तृत बयान दिया है। लेकिन ये (विपक्ष) बहाना बनाकर पिछले 8 दिनों से सदन चलने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति में जनता से जुड़े जो मुद्दे तय हुए हैं, उन पर हम काम करना चाहते हैं। सरकार नहीं चाहती कि कोई विधेयक बिना चर्चा के पारित हो। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल सदस्यों का अधिकार होता है, इसमें बाधा नहीं आनी चाहिए।
इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच करीब आधे घंटे तक प्रश्नकाल चलाया। विपक्षी सदस्यों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर तीन कृषि कानूनों को समाप्त करने एवं पेगासस मुद्दे की जांच कराने संबंधी मांगें लिखी हुई थीं। 12 बजे कार्यवाही शुरू होने पर भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी रही। पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल ने आवश्यक कागजात सभापटल पर रखवाए। इस दौरान ‘साधारण बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक, 2021’ और ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं संलग्न क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिये आयोग विधेयक, 2021’ पेश किया गया। इसके बाद अग्रवाल ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और कार्यवाही में हिस्सा लेने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पेश किये गए हैं और कोविड मुद्दे पर भी चर्चा होनी है। कृपया चर्चा में हिस्सा लें। हालांकि, विपक्षी सदस्यों का शोर-शराबा जारी रहा। व्यवस्था बनते नहीं देख पीठासीन सभापति ने कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद करीब सवा 12 बजे दिनभर के लिये स्थगित कर दी। शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण अब सदन की अगली बैठक सोमवार को होगी।

Previous article30 जुलाई 2021
Next articleयूपी चुनाव से पहले ब्राह्मणों की हितैषी बनी सभी पार्टियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here