नई दिल्ली। भारत का कुल टीकाकरण कवरेज आज शाम 7 बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 46 करोड़ (46,06,56,534) के आंकड़े को पार कर गया है। सबको कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य के साथ नया चरण 21 जून से शुरू हुआ। शाम 7 बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार आज 44.38 लाख (44,38,901) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। आज 18-44 साल के आयु वर्ग में 20,96,446 टीके की खुराक पहली डोज के तौर पर दी गई और 3,41,500 टीके की खुराक दूसरी डोज के रूप में दी गई। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद 37 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कुल मिलाकर, 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के 15,17,27,430 लोगों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और कुल 80,31,011 लोगों को दूसरी खुराक मिली है। पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 18-44 साल आयु वर्ग के 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18-44 साल आयु वर्ग के 10 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

Previous articleटीकाकरण प्रोत्साहन और सकारात्मक कहानियों को उभारने वाले जोर दिया गया: स्वास्थ्य मंत्रालय
Next articleसंवाद: 144 नए आईपीएस अधिकारियों को पीएम मोदी ने दिया मंत्र, बोले- अपराध से निपटने के लिए प्रयोग जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here