• यूपी में घट रहा है करोना का संक्रमण, नया सत्र शुरू करने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश
    लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण तेजी से काबू में आ रहा है। अब राज्य में सिर्फ 712 ही कोरोना के रोगी हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि आगे कोरोना का संक्रमण और घटा तो स्कूल, कालेज व विश्वविद्यालयों में कक्षाएं फिर से लग सकती हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए नए सत्र को शुरू करने के संबंध में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। योगी ने कहा कि बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के सभी संस्थानों के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाए।
    अब बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च व प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा जल्द नए सत्र को शुरू करने की कार्य योजना तैयार की जाएगी। फिलहाल अभी बेसिक व माध्यमिक स्कूलों में आनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। विश्वविद्यालय व डिग्री कालेजों में स्नातक व परास्नातक में दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर 13 सितंबर से कक्षाएं शुरू की जाएंगी। ऐसे में अब आगे कोरोना और काबू में रहा तो कैंपस में कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं। हालांकि अगस्त के अंतिम सप्ताह में कोरोना की तीसरी लहर संभावित है। ऐसे में परिस्थितियों को देखकर ही नए सत्र की कार्य योजना तैयार होगी। एक दिन में 50 फीसद विद्यार्थियों को ही संस्थान के परिसर में कक्षाएं पढ़ने के लिए और बाकी 50 प्रतिशत को आनलाइन कक्षाएं संचालित कर पढ़ाया जा सकता है।
Previous articleमांग बढ़ने से बीते सप्ताह तेल-तिलहन की कीमतें सुधरी
Next articleजम्मू-कश्मीर में 15 अगस्त को आतंकवादी कर सकते हैं ड्रोन से आईईडी हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here