• सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद राज्य में सुरक्षा बढ़ाई, सुरक्षाबल सतर्क
    जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। आशंका जताई जा रही है कि 15 अगस्त को पाकिस्तान से चल रहे आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर में एक बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि आतंकी ड्रोन हमले को अंजाम देने की फिराक में है।
    खुफिया एजेंसियों के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी जम्मू-कश्मीर में मौलाना आजाद स्टेडियम पर हमले को अंजाम दे सकते हैं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक 26-27 जून की रात को एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन के जरिए आईईडी गिराकर जैसा हमला किया गया था, वैसा ही हमला 15 अगस्त को हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियों के इस अलर्ट के बाद राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से कई बार ड्रोन देखे जा चुके हैं।
Previous articleसभी संस्थानों के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की प्रक्रिया जल्द पूरी करें:योगी
Next articleसुम्रीम कोर्ट पांच अगस्त को करेगा पेगासस जासूसी विवाद मामले की सुनावई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here