संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) प्रवेश परीक्षा में दूसरे युवक की जगह परीक्षा देते एक युवक को पकड़ा है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। युवक बिहार का रहने वाला है। पुलिस अब मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है। जिले के हीरा लाल इंटर कॉलेज में अभ्यार्थी फूलचंद की जगह बिहार के रहने वाले गौरव कुमार नाम का युवक परीक्षा दे रहा था। जब केंद्र व्यवस्थापक द्वारा अभ्यर्थियों का परिचय पत्र चेक किया गया तो परीक्षा दे रहा गौरव कुमार का फोटो मिलान नहीं हुआ, जिसके बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह को शक हुआ तो उन्होंने इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी सूचना पर पहुंची। पुलिस ने जांच की तो युवक फर्जी निकला। युवक गौरव कुमार सिंह ने परीक्षा देने के लिए 50 हजार रुपए लिए थे। पकड़े गए युवक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह पैसे के लालच में टीईटी की परीक्षा में बैठा था।
कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मास्टरमाइंड का खुलासा करने का भी कोतवाली पुलिस दावा कर रही है। टीजीटी प्रवेश परीक्षा की द्वितीय पाली के दौरान कक्षा निरीक्षक को एक छात्र पर शक हुआ तो उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को इसकी सूचना दी। केंद्र व्यवस्थापक रामकुमार सिंह और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तहसीलदार खलीलाबाद शशांक शेखर मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान फोटो मिसमैच होने के कारण परीक्षा दे रहे युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक गौरव कुमार पुत्र सूर्य देव प्रसाद ग्राम देवरा थाना भदौरा जिला पटना बिहार का रहने वाला है।