दिल्ली। इंडियन रेलवे अपने यात्रियों को अब और बेहतर सुविधाएं देगा। रेलवे ने 45 हजार 881 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण पूरा कर लिया है। हालांकि अभी कई सौ किलोमीटर का विद्युतीकरण पूरा होना बाकी है। विद्युतीकरण पूरा होने के बाद यात्रियों को तेज और सुचारू ट्रेन सेवाएं मिल सकेंगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में राज्यसभा में एक सवाल के लिखित उत्तर में कहा है, ‘’परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए रेल मंत्रालय की ओऱ से कदम उठाए गए हैं।
– मध्य रेलवे- 3,853 रूट किलोमीटर में से 3,336 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है और 517 रूट किलोमीटर बाकी है।
– ईस्ट कोस्ट रेलवे- 2,800 रूट किलोमीटर में से 2,791 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है और 9 रूट किलोमीटर बाकी है।
– पूर्व मध्य रेलवे- 4,008 रूट किलोमीटर में से 3,540 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है और 468 रूट किलोमीटर बाकी है।
– पूर्व रेलवे- 2,820 रूट किलोमीटर में से 2,490 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है और 330 रूट किलोमीटर बाकी है।
– उत्तर मध्य रेलवे- 3,222 रूट किलोमीटर में से 2,707 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है और 515 रूट किलोमीटर बाकी है।
– उत्तर पूर्व रेलवे- 3,102 रूट किलोमीटर में से 2,299 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है और 803 रूट किलोमीटर बाकी है।
– पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे- 4,152 रूट किलोमीटर में से 652 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है और 3,500 रूट किलोमीटर बाकी है।
– उत्तर रेलवे- 7,062 रूट किलोमीटर में से 5,512 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है और 1,550 रूट किलोमीटर बाकी है।
– उत्तर पश्चिम रेलवे- 5,248 रूट किलोमीटर में से 2,186 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है और 3,062 रूट किलोमीटर बाकी है।
– दक्षिण मध्य रेलवे- 6,206 रूट किलोमीटर में से 4,145 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है और 2,061 रूट किलोमीटर बाकी है।
– दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे- 2,348 रूट किलोमीटर में से 2,120 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है और 228 रूट किलोमीटर बाकी है।
– दक्षिण पूर्व रेलवे- 2,713 रूट किलोमीटर में से 2,661 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है और 52 रूट किलोमीटर बाकी है।
– दक्षिण रेलवे- 4,914 रूट किलोमीटर में से 3,570 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है और 1,344 रूट किलोमीटर बाकी है।
– दक्षिण पश्चिम रेलवे- 3,578 रूट किलोमीटर में से 1,208 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है और 2,370 रूट किलोमीटर बाकी है।
– पश्चिम मध्य रेलवे- 3011 रूट किलोमीटर में से पूरे 3011 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया गया है।
– पश्चिम रेलवे- 4,885 रूट किलोमीटर में से 3,183 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है और 1,702 रूट किलोमीटर बाकी है।
– कोलकाता मेट्रो- 27 रूट किलोमीटर में से 27 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण कर दिया गया है।
– कोंकण रेलवे- 740 रूट किलोमीटर में से 443 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है और 297 किलोमीटर बाकी है।