भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की शुक्रवार को होने वाली संभागवार प्रेसवार्ता पर बीजेपी ने निशाना साधा है। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस को एहसास हो चुका है, कि विधानसभा उससे गलती हुई है। और इसी कारण कांग्रेस अपनी गलती को छुपाने का प्रयास कर रही है। दरअसल मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा था कि चुनाव लड़ने के लिए गाय पालन अनिवार्य करने की बात कही थी।,इस लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए गाय पालन अनिवार्य नहीं किया जा सकता है।अभी कानून बनाने जैसी परिस्थितियां नहीं हैं। सभी लोगों के पास अभी रहने के लिए घर नहीं हैं।इसके बाद चुनाव लड़ने के लिए गाय पालन की बाध्यता नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हम प्रयास जरुर करने वाले हैं कि लोग एक गाय जरुर पालें। वहीं ओबीसी आरक्षण मामले पर मंत्री ने कांग्रेस सरकार पर पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि सरकार पिछड़ा वर्ग की आंखों में धूल झोंकने की रणनीति बनाने में लगी है। बैठक में आंखों में धूल झोंकने के लिए रणनीति बनेगी। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी पिछड़ा वर्ग विरोधी है। 17 साल की बीजेपी सरकार ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिला सकी। सरकार ने कोर्ट में महाधिवक्ता के माध्यम से केवल 14 प्रतिशत आरक्षण के लिए लिखित में अभिमत दिया है।

Previous articleयूपी में 43 नए कोरोना संक्रमित मिले
Next articleआतंकियों ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के काफिले पर किया हमला,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here