श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकियों ने निशाना बनाकर गुरुवार को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के काफिले पर हमला कर दिया। आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि तीन आतंकी फंसे हुए हैं।आतंकियों के खिलाफ बीएसएफ ऑपरेशन चला रही थी, तभी आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। बीएसएफ के काफिले पर हमला कुलगाम जिले में मालपोरा काजीगुंड के पास श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर हुआ है। इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं, हमले के बाद आर्मी और सीआरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए हैं। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ के दौरान एक सीआरपीएफ के जवान के घायल होने की बात सामने आ रही है।
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने हमले की पुष्टि कर बताया है कि कुलगाम में बीएसएफ के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया है। कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि, आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है।उन्होंने बताया कि पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।














