मेरठ। यूपी के जिले मेरठ दौरे पर पहुंचे डीजीपी मुकुल गोयल ने कई मुद्दों को लेकर बात की। उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर सधे हुए शब्दों में जवाब देकर कहा कि किसी को भी कानून तोड़ने का अधिकार नहीं है। कानून व्यवस्था भी पुलिस की जिम्मेदारी है। पुलिस किसी को भी कानून तोड़ने नहीं देगी। बस इतना ही कहकर डीजीपी मुकुल गोयल ने अपराध और अन्य विषयों पर चर्चा शुरु कर दी। उन्होंने अपराध नियत्रण को लेकर बताया कि प्रदेश की पुलिस सख्त, अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस महानिदेशक गोयल ने सुबह 10 बजे मेरठ पहुंचकर सभी आठ जनपदों के कप्तानों के साथ अपराध की समीक्षा शुरू कर दी। मेरठ के कप्तान से अपराध के बारे में डीजीपी ने शुरुआत की। 11.30 बजे जनप्रीतिनिधियों के साथ बैठक की। डीजीपी के साथ मीटिंग में सभी आठ जनपदों के कप्तान और आईजी थे, एडीजी भी मौजूद रहे। 15 अगस्त को लेकर मेरठ और आसपास के जिलों में यूपी डीजीपी मुकुल गोयल हाल जानने वाले है। पुलिस अधिकारियों से मीटिंग के बाद मेरठ के अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण भी करने वाले है। बुधवार को शहर की पुलिस ने जगह -जगह चेकिंग अभियान चलाया गया था। रेलवे स्टेशन से लेकर रेस्तरां होटल व बस स्टैड की निगरानी की गई। अभी भी पुलिस बल तैनात की कई है। संदिग्ध चीजों की जांच व पहचान की जा रही है। कड़ी निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाई गई है। पुलिस लाइन में जोन के मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बुलंदशहर, बागपत, गाजियाबाद और हापुड़ के कप्तानों के साथ अपराध की समीक्षा की। इसके बाद शहर के प्रमुख उद्यमी, कारोबारी और जनप्रतिनिधियों से अलग-अलग बातचीत की।














