मुंबई। अश्लील फिल्म निर्माण केस में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा की परेशानी और बढ़ सकती हैं। पोर्नोग्राफी रैकेट में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जांच तेज कर दी है। पोर्न रैकेट को लेकर पहले ही मुंबई क्राइम ब्रांच कई खुलासे कर चुकी है और इस बात का दावा भी किया कि पुलिस के पास इस मामले में राज कुंद्रा के खिलाफ कई सबूत हैं। अब इस पूरे रैकेट में कौन-कौन शामिल, पोर्नोग्राफी के काले धंधे का जाल कहां-कहां तक फैला है जैसी तमाम जानकारियां जुटाने के लिए और पोर्नोग्राफी केस की जांच करने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच ने एसआईटी टीम गठित की है। पोर्नोग्राफी मामले की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी की टीम का हेड एसीपी लेवल का अधिकारी होगा। जो इस टीम का नेतृत्व करेंगे। यह टीम पोर्नोग्राफी मामले में अलग-अलग दर्ज सभी मामलों की भी जांच करेगी और फिर क्राइम ब्रांच के आला अधिकारियों को रिपोर्ट करेगी। बता दें, मुंबई क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि यह रैकेट सिर्फ मुंबई या देश के अन्य हिस्सों तक ही सीमित नहीं है, बल्की विदेशों से भी इसके तार जुड़े हैं।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने पहले ही राज कुंद्रा की कंपनी से हो रहे विदेशी ट्रांजेक्शन्स और अवैध संचालन का खुलासा किया था। साथ ही कंपनी के सर्वर से डाटा डिलीट किए जाने की बात भी कही थी। पोर्नोग्राफी मामले में अब तक राज कुंद्रा उनकी कंपनी के आईटी हेड सहित करीब 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रे शिल्पा शेट्टी कुंद्रा से भी पूछताछ की जा चुकी है। मामले में शर्लिन चोपड़ा, पूनम पांडे सहित कई एक्ट्रेस और मॉडल्स ने राज कुंद्रा को लेकर खुलासे किए हैं। मुंबई सेशन कोर्ट ने बीते 12 अगस्त यानी गुरुवार को ही पोर्नोग्राफी मामले में गहना वशिष्ठ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की है। बता दें, पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। उन्हें अश्लील फिल्में बनाने और ऐप्स के जरिए इसे लोगों को परोसे जाने को लेकर गिरफ्तार किया गया था। कुंद्रा के साथ ही उनके सहयोगी और मुख्य आरोपी रायन थोर्पे को भी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Previous articleजम्मू बीजेपी उपाध्यक्ष ने पीएम मोदी से अफगानिस्तान के सिखों को भारत लाने की मांग की
Next articleहिंद-प्रशांत क्षेत्र के लक्ष्य को हासिल करने भारत और ‘क्वाड’ के 3 सदस्यों ने की बातचीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here