पूर्णिया, कुमार गौरव 

  • 200 वाहनों के काफिले के साथ पूर्णिया से पटना रवाना हुए जदयू नेता जितेंद्र यादव व श्रीप्रसाद महतो

पूर्णिया : एक ओर जहां रविवार को जिले के लोग 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झूम रहे थे तो दूसरी ओर जिले में राजनीतिक उत्साह का माहौल देखने को मिला। दरअसल, जदयू के कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के आगमन को ले उत्साहित नजर आ रहे थे। जिस वजह से पूर्णिया का राजनीतिक गलियारा आरसीपी के रंग में रंगा नजर आया। जदयू के वरिष्ठ नेता सह कटिहार लोकसभा प्रभारी जितेंद्र यादव तथा जदयू जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद महतो रविवार की शाम 200 वाहनों के काफिले के साथ पूर्णिया से पटना के लिए रवाना हुए। यह दल गाजे बाजे के साथ पटना के लिए रवाना हुआ। काफिले में शामिल हजारों जदयू कार्यकर्ता सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह का स्वागत करेंगे। बता दें कि आरसीपी सिंह केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना आ रहे हैं। किसी नेता विशेष के समर्थन में पूर्णिया से रवाना होने वाले काफिले में अब तक के इतिहास में इस काफिले को अभूतपूर्व माना जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री का होगा अभूतपूर्व स्वागत : 

पटना रवाना होने से पहले जितेंद्र यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जाएगा। कहा कि संगठन के स्तर पर आरसीपी सिंह ने जो पार्टी में जान फूंकने का काम किया है और पार्टी को जिस मुकाम तक पहुंचाया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के नेतृत्व में आने वाले दिनों में जदयू सूबे की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आएगी यह तय है। बता दें कि जदयू नेता जितेंद्र यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्नेहपात्र हैं। साथ ही मंत्री आरसीपी सिंह के भी सीमांचल में खास सिपहसालार माने जाते हैं। जदयू जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद महतो ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की तरह केंद्रीय मंत्री का भी अभूतपूर्व स्वागत होगा। इसमें पूर्णिया जिले की अहम भागीदारी होगी। पटना रवानगी के समय काफिले में जदयू के प्रकाश पटेल, पप्पू शर्मा, अजित भगत, प्रशांत कुशवाहा, संजय चंद्रवंशी, प्रदीप मेहता समेत कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Previous article15 अगस्त 2021
Next articleहर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस, लगाए पौधे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here