नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। अमित शाह ने अपने ट्वीट्स में कहा कि “इस महापर्व पर मैं स्वतंत्रता महायज्ञ में खुद को आहूत करने वाले महान स्वाधीनता सेनानियों व देश की सुरक्षा में समर्पित सभी वीर सैनिकों को नमन व वंदन करता हूँ।आपका बलिदान और समर्पण हमको सदैव राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता रहेगा”। केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी जी के नेतृत्व में एक ओर देश विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है तो वहीं गरीब व वंचित वर्ग मुख्यधारा से जुड़कर गर्व की अनुभूति कर रहा है।आइए आज जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तब हम नये भारत की समृद्धि व मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को पूर्ण करने में भागीदार बने”। अमित शाह ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए भारत की शक्ति व ऐतिहासिक सुधारों और नए संकल्पों के साथ बढ़ते हुए पूरे विश्व में भारत को अग्रणी बनाने की हमारी अपार क्षमता को दर्शाया है। यह संबोधन आत्मनिर्भर भारत के अटूट संकल्प का प्रतीक है।

Previous articleउपराष्ट्रपति ने पारसी नववर्ष ‘नवरोज’ पर राष्ट्र को बधाई दी
Next articleनाल्को ने 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here