पूर्णिया, कुमार गौरव
- बीमा भारती ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के लिए टेंट लगवाया था
- साथ ही सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना सहित रात के खाने का प्रबंध किया गया था
पूर्णिया : आरसीपी सिंह के केंद्रीय इस्पात मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचने की सूचना पर पूर्णिया से हजारों की संख्या में जदयू नेताओं, कार्यकर्ताओं का काफिला सैकड़ों वाहनों के साथ 15 अगस्त की संध्या गाजे बाजे के साथ पटना के लिए रवाना हुआ। रुपौली विधायक बीमा भारती की देखरेख में इस काफिले की अगुवाई कटिहार लोकसभा प्रभारी जितेंद्र यादव एवं पूर्णिया जदयू जिलाध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो संयुक्त रुप से कर रहे थे। इन लोगों के साथ पूर्णिया की निवर्तमान डिप्टी मेयर विभा कुमारी सहित हजारों की संख्या में जदयू नेता व कार्यकर्ता शामिल थे। जदयू नेता जितेंद्र यादव ने कहा कि आरसीपी सिंह केंद्रीय इस्पात मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे। पटना हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया। श्री यादव ने कहा कि इसकी तैयारी में हम सभी नेता व कार्यकर्ता कई दिन से लगे हुए थे। इस दौरान पटना की सड़कें पूर्णिया वह कटिहार के बैनर पोस्टर से पट गए थे। सोमवार को पटना हवाई अड्डा पर पहुंचते ही केंद्रीय इस्पात मंत्री का स्वागत भव्य तरीके से किया गया। उनके स्वागत में पूर्व से ही पटना एयरपोर्ट पर कटिहार लोकसभा प्रभारी जितेंद्र यादव, पूर्णिया जदयू जिलाध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो, कटिहार जिलाध्यक्ष शमीम इकबाल, प्रदेश सचिव शिव प्रकाश गरोदिया, आशीष बलिदानी, सहित रुपौली विधायक बीमा भारती, पूर्णिया की निवर्तमान डिप्टी मेयर विभा कुमारी पुष्पगुच्छ लेकर खड़े थे।
श्री सिंह के पटना हवाई अड्डा पर पहुंचते ही जदयू नेताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। पूर्णिया से जितने भी जदयू नेता व कार्यकर्ता काफिले के साथ गए थे उन लोगों के रहने एवं खाने पीने की व्यवस्था रुपौली विधायक बीमा भारती एवं जदयू नेत्री शीला मंडल द्वारा काफी बेहतरीन तरीके से किया गया था। बीमा भारती ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के लिए टेंट लगवाया था। साथ ही सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना सहित रात के खाने का प्रबंध किया था। कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए होटल सहित वेंकट हॉल का भी प्रबंध किया गया था।
बिहार के युवाओं में एक उम्मीद जगी है : विभा
पूर्णिया की निवर्तमान डिप्टी मेयर विभा कुमारी ने कहा कि आरसीपी सिंह के केंद्रीय इस्पात मंत्री बनने से खासकर बिहार के युवाओं में एक उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह के इस्पात मंत्री बनने से निश्चित रूप से बिहार में सरकार उद्योग धंधे लगाएगी। जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं रुपौली विधायक बीमा भारती ने कहा कि जिस प्रकार से जदयू के शासनकाल में बिहार का विकास हो रहा है। वह किसी से छुपा नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्य को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सराहा जा रहा है। इसके लिए जदयू के सभी छोटे बड़े नेता बधाई के पात्र हैं।
कार्यकर्ताओं ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई : जितेंद्र
कटिहार लोकसभा प्रभारी जितेंद्र यादव ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के स्वागत में पूर्णिया ने अपनी भागीदारी दिखाई वह काबिले तारीफ है। कार्यकर्ताओं ने अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि रुपौली विधायक बीमा भारती एवं जदयू नेत्री शीला मंडल ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसका पूरा पूरा ख्याल रखा था। वही पूर्णिया जदयू जिलाध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो ने कहा कि पूर्णिया के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने इस दौरान अपनी भागीदारी काफी अच्छे तरीके से निभाई। कार्यकर्ताओं में काफी जोश एवं उत्साह देखा गया। इस दौरान मुख्य रूप से चंदन महतो, पप्पू शर्मा, अजित भगत, प्रशांत कुशवाहा, संजय चंद्रवंशी, प्रदीप मेहता, हरि मंडल, राजेश राय, अनिल शर्मा सहित हजारों की संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।