नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने भेंट कर राजस्थान फाउण्डेशन द्वारा कोराना महामारी के दौरान प्रवासी राजस्थानियो द्वारा सहयोग स्वरूप किए गए दान (डोनेशन) राशि ₹15 लाख 32 हजार 426 का चैक मुख्यमंत्री महोदय को सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि दान की गई कोई भी राशि छोटी या बड़ी नहीं होती है, उसके पीछे उसकी मूल भावना अमूल्य होती है। धीरज श्रीवास्तव ने मंगलवार को जयपुर में मुख्यमंत्री श्री गहलोत को दुनिया भर के प्रवासी राजस्थानियों के साथ मिलकर किये गये राहत कार्यों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उक्त राशि प्रवासी राजस्थानियों ने राजस्थान फाउण्डेशन के माध्यम से कोविड महामारी के दौरान किये जा रहे राहत कार्यों के लिए दान दी है। इसके अलावा भी बहुत से प्रवासियों ने सीधे ही मुख्यमंत्री कोविड रिलिफ फण्ड में सहायता राशि जमा करवाई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ मैनें 20 वर्ष पूर्व राजस्थान फाउण्डेशन का गठन किया था, वह अब साकार होते दिख रहा है। राजस्थान फाउण्डेशन के रूप में प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान सरकार से समन्वय करने कि लिए एक सशक्त माध्यम प्राप्त हुआ है। इस मुश्किल समय में भी प्रवासी राजस्थानियों ने एकजुट होकर प्रो-बोनो बेसिस पर विभिन्न माध्यमों से राज्य को सहयोग किया। श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान फाउण्डेशन द्वारा प्रवासियों एवं ग्लोबल एसोसिएशन के सहयोग से लगभग 30 करोड़ से भी अधिक की राहत सामग्री राजस्थान के जिलों में चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र/प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पतालों में पहुंचाई गई है। जिसमें ऑक्सीजन कन्सट्रेटर, सिलेंडर, वेन्टीलेटर, ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन टैंकर इत्यादि शामिल है।
इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान फाउण्डेशन के नए न्यूज़लेटर ‘‘माटी रौ संदेश’’ का भी विमोचन किया गया। इसमें वर्ष 2000 में रखी गई राजस्थान फाउण्डेशन की बुनियाद के साथ-साथ, राजस्थान फाउण्डेशन व राज्य सरकार द्वारा निवासियों व प्रवासियों के लिए कोविड काल के दौरान किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया है। माणक पब्लिकेशन के सहयोग से तैयार किया गया यह न्यूज़लेटर त्रैमासिक रूप से देश-विदेश में बसे प्रवासियों तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर ‘‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड’’ लंदन के द्वारा आयुक्त, राजस्थान फाउण्डेशन धीरज श्रीवास्तव को नवाजे गये ‘‘सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेन्स’’ के लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी, तथा कहा की जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान सहयोग किया है उन्हें धन्यवाद पत्र भेजे जाने चाहिए। इस कार्यक्रम में मुख्यसचिव, निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव, वित्त अखिल अरोड़ा, प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री कुलदीप रांका, प्रमुख शासन सचिव, सूचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग आलोक गुप्ता एवं शासन सचिव, उद्योग एवं अप्रवासी भारतीय विभाग आशुतोष एटी. पेडणेकर भी सम्मिलित हुए।