नई ‎‎दिल्ली। स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल सेग्मेंट में कॉम्पैक्ट कारों की मांग में तेजी से बढ़ोती देखी जा रहा है। बीते कुछ सालों में कार खरीदने के मामले में लोगों का नजरिया भी काफी बदल गया है। लोग अब एडवांस फीचर्स और लुक के साथ ही सेफ़्टी का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं। इस मामले में टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सान का नाम उभरकर सामने आ रहा है। ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को 5 स्टार रेटिंग मिली है। सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और बेहतरी परफॉर्मेंस के चलते लोग तेजी से इस एसयूवी की तरफ मुखर हो रहे हैं। यदि बिक्री के आंकडों पर नज़र डाले तों टाटा मोटर्स ने बीते जुलाई महीने में इस एसयूवी के कुल 10,287 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जुलाई महीने के 4,327 यूनिट्स के मुकाबले पूरे 138% प्रतिशत ज्यादा है। ऐसा पहली बार है कि टाटा मोटर्स ने एक महीने में 10,000 से ज्यादा नेक्सान मॉडलों की बिक्री की है।
टाटा नेक्सान बाजार में कुल दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 PS की दमदार पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो डीजल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। पेट्रोल और डीजल के साथ ही ये कार इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं जो कि इसे अन्य मॉडलों की तुलना में बेहतर बनाते हैं। इसमें 7 इंच का ट्च स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। यानी कि ये फीचर्स सभी वेरिएंट्स में मिलते हैं। इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.28 लाख रुपए से लेकर 11.89 लाख रुपये के बीच है। वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 9.48 लाख रुपए से लेकर 13.23 लाख रुपए के बीच है। हाल ही में कंपनी ने इसके डार्क एडिशन को भी बाजार में पेश किया है, इसमें उसकी कीमत भी शामिल है।

Previous articleलॉकर में हुए नुकसान की भरपाई को लेकर आरबीआई ने जारी ‎किए ‎‎निर्देश
Next articleदेश के कई राज्यों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here