नई दिल्ली। एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने बुधवार को गांधीनगर में कमांडरों से कहा कि भारतीय वायुसेना आइएएफ को अभियान के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहना चाहिए। वायुसेना को अपनी क्षमता बढ़ाने पर भी ध्यान देना चाहिए। दक्षिण-पश्चिम एयर कमान में कमांडरों के सम्मेलन के दौरान भदौरिया ने उनसे नई पीढ़ी के योद्धाओं की समझ व क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण के आधुनिक तरीकों का लाभ उठाने का आह्वान किया। दो दिवसीय सम्मेलन के आखिरी दिन मिशन व लक्ष्य को अंजाम देने की तैयारियों की समीक्षा की गई। आइएएफ की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, वायु योद्धाओं व सिविल कर्मचारियों से मुखातिब भदौरिया ने सामरिक तैनाती तथा कोविड संकट से निपटने की दिशा में अनुशासित पहल में अहम योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने वायुसेना में शामिल किए गए नए सेंसर व हथियारों को जल्द क्रियाशील करने पर भी बल दिया।














