नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के बाहर कई अफगान नागरिक इकट्ठा हो गए। मामले पर बात करते हुए एक अफगान नागरिक सैयद अब्दुल्ला ने बताया, ‘मैंने सुना है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने शरणार्थियों को स्वीकार करने और उन्हें आव्रजन वीजा देने की घोषणा की है। लेकिन यहां का दूतावास हमें कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है। मुझे नहीं पता क्या करना है।’ अफगान नागरिक ने कहा, ‘हमने सुना है कि ऑस्ट्रेलियाई दूतावास अफगान नागरिकों को 3000 वीजा दे रहा है। जब हम यहां आए, तो उन्होंने हमें एक फॉर्म दिया, जिसमें कहा गया है कि हमें पहले यूएनएचसीआर (शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त) को एक ईमेल भेजना होगा जो हमें वीजा के लिए दूतावास के पास भेजेगा। लेकिन यूएनएचसीआर कार्यालय कोई जवाब नहीं देता।’ वहीं, दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के बाहर भी अफगान नागरिक जमा हुए हैं। एक अफगान नागरिक ने कहा, ‘तालिबान के सत्ता में आने के बाद से मेरा परिवार घर वापस आ गया है। हम भारत और अमेरिका से समर्थन का अनुरोध करते हैं। हमारे यहां कोई नौकरी नहीं है और हम आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं।’

Previous articleडेल्टा वेरिएंट के खतरे के बीच वैक्सीन की बूस्टर डोज देने की फिलहाल नहीं है कोई जरुरत: डब्ल्यूएचओ
Next articleतालिबान की बातों पर भरोसा नहीं करता है भारत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here