नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अपने आवास से पांच ट्रॉमा केयर एम्बुलेंस के बेड़े को हरी झंडी दिखाई। ये एम्बुलेंस एम्बुलेंस गैर लाभकारी संगठन ‘बॉर्डरलेस वर्ल्ड फाउंडेशन’ ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा की सुरक्षा में तैनात सेना की चिनार कोर को प्रदान की हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य विनय सहस्रबुद्धे ने कहा एम्बुलेंस जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्थित पांच सेक्टरों में तैनात की जाएंगी और इनका संचालन भारतीय सेना करेगी। उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा और बारामूला जिले में इन्हें गुरेज, माछिल, केरान, तंगधार और उरी सेक्टरों में तैनात किया जाएगा।
भाजपा की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के समन्वयक वीरेंद्र सचदेव ने कहा कि सेना इन वाहनों का इस्तेमाल अपने जवानों और स्थानीय लोगों के इलाज में करेगी। इस कार्यक्रम में बॉर्डरलेस वर्ल्ड फाउंडेशन के अध्यक्ष अधिक कदम, कोटक महिंद्रा बैंक के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह और भाजपा नेता श्याम जाजू एवं राजीव कोहली भी मौजूद थे।

Previous articleअसम के साथ सीमा विवाद खत्म करने के लिए काम कर रहे: पेमा खांडू
Next articleमध्यप्रदेश में देशी एवं विदेशी शराब की दुकानों पर 1 सिंतबर से नकदी रसीद देना अनिवार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here