नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर इन दिनों जन आशीर्वाद यात्रा के तहत अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। यह जन आशीर्वाद यात्रा हिमाचल प्रदेश के सभी 37 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी और इस दौरान भाजपा सरकार के रूप में स्थानीय सांसद और अन्य नेता लोगों से बातचीत कर उन्हें केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी देंगे। अनुराग ठाकुर ने कहा जैसे ही संसद का सत्र समाप्त हुआ सभी मंत्री अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में चले गए। मेरा भी 5 दिन का दौरा बना, ताकि चारों संसदीय क्षेत्र में 623 किलोमीटर की यात्रा कर 37 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात करूं और उन्हें पार्टी की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दूं। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि कांग्रेस 2024 तक शायद अपना अध्यक्ष चुन लेगी। उन्होंने कहा मैं कुछ बातों में बिल्कुल स्पष्ट हूं। स्टेडियम, अकादमी के लिए ज़मीन चाहिए। जहां-जहां ज़मीन मिलेगी वहां-वहां हम खेलों की सुविधा के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। इससे पहले अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विश्वास हिमाचल के लिए दिखाया है, उसके लिए हिमाचल उनका ऋणी रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट के दौर में तीन बजट दिए जो कि ऐतिहासिक हैं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाना केवल स्लोगन नहीं है, हाल के दिनों में हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस दिशा में काफी आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि वोकल फ़ॉर लोकल हमारे बड़ा अभियान है, इसमें हमें हिमाचल कि स्थानीय वस्तुओं एवं संस्कृति को बढ़ावा देना है।

Previous articleकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली की नाबालिग बच्ची के परिवार से जुड़ा पोस्ट हटाया
Next articleमोदी सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को पूरी तरह से तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here