मुंबई। भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के सिलसिले में कोरोना वायरस के कारण लगी पाबंदियों के उल्लंघन को लेकर मुंबई में अब तक कुल 32 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जिनमें 13 प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घाटकोपर और खार में दिन के दौरान दो-दो प्राथमिकी दर्ज की गईं और मुलुंड, विखरोली, भांडुप, पंतनगर, सांताक्रूज, पवई, एमआईडीसी, साकीनाका और मेघवाड़ी पुलिस थानों में एक-एक प्राथमिकी दर्ज की गई।
अधिकारी ने बताया, भादंसं की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 और मुंबई पुलिस अधिनियम की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। गुरुवार को जन आशीर्वाद यात्रा के आयोजकों के खिलाफ 19 प्राथमिकी दर्ज की गई। हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए गए मंत्री देश भर में इस तरह की यात्राएं आयोजित कर रहे हैं ताकि लोगों से उनके नए कार्यों के लिए आशीर्वाद लेने के साथ-साथ नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताया जा सके।

Previous articleभारत को तालिबान के साथ बातचीत के लिए राजनयिक रास्ते खुले रखने चाहिए
Next articleएसपी पीबीआई चीमा ने ग़ुम हुए 110 मोबाईल फ़ोन ढूँढ कर असली मालिकों को सौंपे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here