नई दिल्ली। राजस्थान अपनी कला, संस्कृति, मेलें और महोत्सव के आयोजन की दृष्टि से हमेशा देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। पर्यटन की हर दृष्टि से लुभावना रहा राजस्थान सर्वश्रेष्ठ पर्यटन पुरस्कार प्राप्त कर सुर्खियों में आया। नई दिल्ली के होटल ली मैरेडियन में शुक्रवार को सांय आईसीएम ग्रुप द्वारा आयोजित सातवें आईटीसीटीए बी2बी अतंराष्ट्रीय पर्यटन एक्सपों कॉन्कलेव सम्मान समारोह में राजस्थान को पर्यटन की दृष्टि से ‘मेला और महोत्सव’ आयोजन की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन सम्मान से नवाजा गया। सम्मान समारोह में यह पुरूस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेष पर्यटन के प्रमुख शासन सचिव शिओ शेखर शुक्ला से राजस्थान पर्यटन विभाग के दिल्ली पर्यटक सूचना केंद्र की सहायक निदेशक सुश्री सुमिता मीना और छत्तरपाल यादव ने ग्रहण किया। राजस्थान पर्यटन द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में सोशल मीडिया पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है। ‘‘रंग राजस्थान के’’ थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी राजस्थान की लोककला संस्कृति और पर्यटन क्षेत्रों इत्यादि की फोटो राजस्थान पर्यटन के सोशल मीडिया हैंडल@ rajasthantourism पर #rangrajasthanke के साथ टैग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ईमेल आईडी @myrajasthanimages@gmail.com पर भी भेज सकते हैं। 15 सितम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ फोटो पर विजेता को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में क्रमशः50 हजार, 30 हजार व 15 हजार रूपये के पुरस्कार के साथ ही 5 हजार रूपये के 5 सांत्वना पुरूस्कार भी प्रदान किये जाएंगे।

Previous articleभाग्यश्री से ज्यादा ग्लैमरस हैं उनकी बेटी अवन्तिका, अपना जबर्दस्त डांस वीडियो किया शेयर
Next articleशैक्षणिक संस्थानों को विश्व स्तरीय संस्थानों में बदल देगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति: शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here