नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विश्वास व्यक्त किया कि महामेट्रो द्वारा नागपुर में सीताबर्दी-जीरो मिल-कस्तूरचंद पार्क कॉरिडोर के साथ ही फ्रीडम पार्क की स्थापना से नागपुर की शान में और बढ़ोतरी होगी। आज शहर में महा मेट्रो नागपुर के 1.6 किलोमीटर लंबे सीताबर्दी-जीरो मिल-कस्तूरचंद पार्क रूट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “नागपुर में कई विश्व स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाए जा रहे हैं। हमारे देश में पहली एक टू-टियर मेट्रो की स्थापना की गई है।” महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा जीरो मिल प्वाइंट पर रूट का शुभारम्भ किया गया था। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ वर्चुअल माध्यम से इस रूट पर पहली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बिना ट्रैफिक सिगनल की किसी बाधा के कॉटन मार्केट से जीरो मिल स्टेशन पहुंचने को एक अंडरपास के लिए सेंट्रल रोड फंड्स से कोष देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि महामेट्रो ने नागपुर शहर में तेलंगखेड़ी लेक और फ्लाईओर के सौंदर्यीकरण में काफी सहायता की है। उन्होंने बताया कि मेट्रो फेज 2 के प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्रिमंड को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, “केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के साथ मिलकर नागपुर-मुंबई समृद्धि राजमार्ग का काम शुरू कर दिया है। राज्य सरकार के लिए आवश्यक धनराशि केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। गडकरी ने मुंबई में प्रस्तावित बैठक में मुंबई-ठाणे शहरों के विकास के लिए अतिरिक्त 1 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराने का भी वादा किया है। नागपुर मेट्रो रेल परियोजना को 21 अगस्त, 2014 को स्वीकृति दी गई थी और उसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया था। नागपुर में माई मेट्रो एक ग्रीन मेट्रो है; इसकी कुल ऊर्जा जरूरत में 65 प्रतिशत सौर ऊर्जा से मिलती है। यह अपने द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 100 प्रतिशत पानी रिसाइकिल करता है और यह बारिश के जल का संचयन भी करती है। सभी स्टेशनों पर बायो डायजेस्टर लगे हुए हैं। मेट्रो को अपना 60 प्रतिशत से ज्यादा राजस्व नॉन-फेयर-बॉक्स से मिलता है।

Previous articleडीबीटी-बीआईआरएसी के साथ साझेदारी में दुनिया का पहला कोविड-19 डीएनए टीका विकसित
Next articleविद्युत मंत्रालय के सचिव ने आवश्यक भार बनाए रखने को लेकर आइसलैंडिंग योजनाओं की समीक्षा की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here