नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आशूरा के दिन हजरत इमाम हुसैन (एएस) के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण किया और उनके साहस के साथ-साथ न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को भी याद किया। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा की ‘हम हजरत इमाम हुसैन (एएस) के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हैं और उनके साहस के साथ-साथ न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को भी याद करते हैं। उन्होंने शांति और सामाजिक समानता को सदैव विशेष महत्व दिया।