सीवान। बिहार के सीवान में हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा और एक महिला भी शामिल हैं। सभी शनिवार की रात को राखी की खरीदारी कर के वापस अपने घर को लौट रहे थे तभी एक अनियंत्रित तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आ गए जिसकी वजह से सभी की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के गोरियाकोठी बाजार के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास की है। इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
तीनों मृतक हरपुर गांव के एक ही परिवार के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी स्व रामपुकार सिंह की पत्नी भागवती देवी, पुत्र हरिशंकर सिंह और गौरीशंकर सिंह के पुत्र प्रियांशू कुमार सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों एक ही बाइक से रक्षाबंधन को लेकर गोरियाकोठी बाजार आए थे और बाजार करके अपने घर हरपुर लौट रहे थे। इसी दौरान गोरेयाकोठी बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रक ने तीनों को कुचल दिया जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना बाजार के लोगों ने स्थानीय पुलिस और परिजनों को दिया। परिजनों और पुलिस शव को सीवान सदर अस्पताल ले आये जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने आपदा राहत कोष के तहत परिजनों को सहायता राशि की मांग की ताकि परिवार को भरण-पोषण हो सके।

Previous articleपुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में जलावन घर से खोदकर शव को बाहर निकाला
Next articleपुलिस टीम पर अवैध बालू खनन माफियाओं का हमला, ले भागे पुलिस द्वारा जब्त ट्रैक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here