नई दिल्ली। भारतीय वॉटर स्पोर्ट्स खिलाड़ियों को उम्मीद है कि वे टोक्यो पैरालंपिक खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। पैरालंपिक खेलों में तीन सदस्यीय भारतीय वॉटर स्पोर्ट्स टीम भाग ले रही है। इसमें दो पुरुष और एक महिला कैनो स्प्रिंट खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को उम्मीद है कि वे टोक्यो पैरालंपिक खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। सुयश जाधव का यह दूसरा पैरालंपिक खेल है जबकि निरंजन मुकुंदन और प्राची यादव पहली बार पैरालंपिक खेलों में भाग ले रहे हैं। यह तीनों ही खिलाड़ी टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का हिस्सा हैं। जकार्ता में 2018 एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई एस7 (32.71 सेकंड) में जीत के साथ ही सुयश ने टोक्यो पैरालिंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। जहां सुयश की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले एसएम7 प्रतिस्पर्धा 27 अगस्त को होनी है, वहीं 3 सितंबर को पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई एस7 प्रतिस्पर्धा में निरंजन मुकुंदन उतरेंगे। इस महीने की शुरुआत में, 26 वर्षीय बैंकर निरंजन को इंटरनेशनल पैरालंपिक समिति द्वारा खेलों में द्विदलीय स्थान आवंटित किया गया था। वह 60 से ज्यादा अंतररष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं और 50 पदक के आंकड़े को पार करने वाले एक मात्र पैरा तैराक हैं। इसके अलावा 26 वर्षीय प्राची यादव पैरालंपिक गेम्स पैरा कैनोइंग प्रतिस्पर्धा में प्रवेश हासिल करने वाली पहली भारतीय हैं। वह 2 सितंबर को महिलाओं की वीएल2 200 मीटर हीट्स में भाग लेंगी।

Previous articleमलाइका-अर्जुन ने जताया खुल्लम-खुल्ला प्यार, खींची एक-दूसरे की फोटो, शेयर की तस्वीर
Next articleलैथम की कप्तानी में बांग्लादेश दौरे पर पहुंची न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here